टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम द्वारा दिनांक 19.06.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला विशेष शाखा एवं जिले के समस्त थानों में पासपोर्ट वेरिफिकेशन का कार्य करने वाले कर्मचारियों ने भाग लिया, बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा वेरिफिकेशन प्रक्रिया से जुड़े नियमों, आवश्यक सावधानियों तथा निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पारदर्शिता, संवेदनशीलता एवं समयबद्धता अत्यंत आवश्यक है। सभी संबंधित कर्मचारियों को वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सरल, सुगम एवं निष्पक्ष बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। यह बैठक पासपोर्ट वेरिफिकेशन कार्य की गुणवत्ता को बेहतर बनाने तथा नागरिकों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।