नर्मदापुरम / एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत नर्मदापुरम नगर मंडल द्दारा पंडित भवानी प्रसाद मिश्र पार्क एक्सीलेंस स्कूल के मंगलवार वार्ड क्रमॉंक 27 में रखा गया। जियमें फलदार आम ओर जामुन के पौधे रौपे गये। पौधे रौपने वालों में मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे एक पेड़ मॉं के नाम की प्रभारी नीरजा फौजदार, सह प्रभारी बिदियॉं मॉंझी, चरण जीत सिंह, अर्पित मालवीय, अजय प्रकाश श्रीवास्तव, एन सी जैन, रामगोपाल चौबे, आर एस चौहान, संतोष मॉंझी, रजंना कहार, सूजल मॉंझी, सुनीता मॉंझी, जयबाला निगम, आयुषी मॉंझी, दीपक यादव, अजय कहार, वैभव दुबे, युवराज कटारे आदि ने मिलकर पौधारोपण किया एवं भारत माता के जयकारे के साथ पर्यावरण सुरक्षा की शपथ ली ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722