नर्मदापुरम / विगत कई महीनों से श्री समर्पण श्री शहर में नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कई बार नगर पालिका सीएमओ एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाते आ रही है। स्वदेश सैनी ने बताया कि इन अधिकारियों को अपने एसी चैंबर से बाहर निकलने का समय ही नहीं है, भले ही जनता चिल्ला चिल्लाकर मर जाए। इसी तारतम्य आज श्री समर्पण श्री द्वारा अनूठे तरीके से नगरपालिका सीएमओ के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें गधे को माला पहनाकर एवं गुलाबजामुन खिलाकर विरोध किया गया। आगे कहा कि जब कोई नया अधिकारी आता है तो शहर की जनता उसका माला पहनाकर इस उम्मीद में स्वागत करती है कि अब हमारे शहर का कुछ भला होगा। लेकिन अधिकारी आते ही सबसे पहले मलाई रूपी गुलाब जामुन खाने लगता है और जिस जनता ने उसका स्वागत किया था। उसको खून के आंसू रोने पर मजबूर कर देता है, आज शहर की जो हालत है वो विगत कई वर्षों में नहीं हुई नगरपालिका में शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। लेकिन मजाल है कि उन शिकायतों का निराकरण हो जाए। शहर में मच रही गंदगी के कारण शहर की जनता बीमार पड़ रही है। न साफ सफाई है, मृत मवेशियों को खुले में फेंका जा रहा है। जिससे वार्ड न 33 की जनता परेशान है, नालियों में मच रही गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप इतना है कि हर घर में कोई न कोई व्यक्ति बीमार है। आज से श्री समर्पण श्री ने नगरपालिका सीएमओ के विरोध चरणबद्ध आंदोलन का आगाज कर दिया है। अगर व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा। आज भी हम सीएमओ मैडम से आग्रह करते है कि कृपया शहर पर ध्यान दीजिए अगर आपसे व्यवस्था नहीं सम्भल रही है तो स्वैक्षिक स्थानांतरण ले लीजिए किसी अन्य अधिकारी को मौका दीजिए जो काम कर सके। इस दौरान संस्था के स्वदेश सैनी, सुमित सैनी, राज खिल्लारे, विशाल चावरिया, अयान कुरैशी, संदीप खिल्लारे, दीपक मंदरे, रितेश मालवीय, अमित मीना, सागर सिंह, शिवांश लोवंशी, अंश राजपूत,ऋषभ निगोटे, रोहन यादव, राकेश धाकड़, गौरव धाकड़ आदि मौज़ूद रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722