इटारसी / शहर में बेटी वेलफेयर केंद्र का भव्य उद्घाटन डॉ. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, वर्तमान विधायक नर्मदापुरम, दर्शन सिंह चौधरी सांसद, श्रीमती प्रीति शुक्ला जिला बीजेपी अध्यक्ष एवं पंकज चौरे नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी, महामंडलेश्वर मधुराजानंद गिरी काशी के मुख्य आतिथ्य में संयुक्य रूप से किया गया। जिसमे बेटियों को निशुल्क शिक्षण सामग्री वितरण, आत्म रक्षा प्रशिक्षण, सनातन, संस्कार एवं संस्कृति प्रशिक्षण एवं कला कौशल स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसमें दोना, पत्तल, डिस्पोजल, बत्ती अमीना स्वसहायता समूह के द्वारा बनाया जाता है। हवन, पूजन यज्ञ सामग्री उन्नति स्वसहायता समूह के द्वारा किया जाता है। चिप्स, पापड़, बड़ी, अचार, सिवन्या आदि कई खाद्य सामग्री मातृछाया स्वसहायता समूह के द्वारा किया जाता है। सिलाई, कड़ाई, बुनाई, सामग्री का निर्माण कबीर स्वसहायता समूह के द्वारा किया जाता। पशु पक्षी संरक्षण के लिए मानव निर्मित घोसले महिला केयर सामग्री सरिता स्वसहायता समूह के द्वारा किया जाता है। जो महिलाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाता है। जिसकी सराहना विधायक एवं सांसद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष एवं बीजेपी जिला अध्यक्ष के द्वारा की गई । इस अवसर पर केंद्र संचालक अजय मंजारिया एवं अमीना बी ने बताया कि उनकी संस्था के द्वारा महिलाओं को विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगार प्रदायक प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। जिसमें कंप्यूटर, पार्लर, सिलाई के अलावा, दोना पत्तल निर्माण, दिया बत्ती निर्माण के प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं । कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसका अवलोकन विधायक एवं सांसद द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो महिलाए एवं स्वसहायता समूह उपस्थित उपस्थित रहे । समर्पित एजुकेशन वेलफेयर फाउंडेशन हरदा से योगेंद्र शर्मा अध्यक्ष आशीष सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत कोषाध्यक्ष, अमित दुबे सचिव, अमन टांक, भागवत सिंह राजपूत एवं महामंडललेस्वर मधुराजानन्द गिरी, इटारसी केंद्र से शेख राशिद, शेख अमजद, इशरत बी, शेख जिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला भाजपा महामंत्री, मुकेश चंद्र मैना, इटारसी के दोनों नगर अध्यक्ष राहुल चौरे एवं मयंक महतो के अलावा भाजपा के बहुत से पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यकम में मंच संचालन अनूप रिछारिया द्वारा किया गया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722