नर्मदापुरम / संगठन सृजन के तहत 18 जून से 21 जून तक नर्मदापुरम जिले में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पर्यवेक्षक अजॉय कुमार, प्रदेश पर्यवेक्षक अवधेश सिसोदिया, भूपेंद्र मोहासा, सुखदेव पांसे द्वारा नर्मदापुरम जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनों से विचार विमर्श एवं चर्चा की गई। नर्मदापुरम जिले के कांग्रेस के कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारियों ने संगठन सृजन अभियान के तहत जिले में संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार एवं अपनी बात को जिस प्रकार सहजता और सरलता एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्यवेक्षक के समक्ष रखा। 30 तारीख़ तक अपनी रिपोर्ट हाई कमान को सौपेंगे जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722