इटारसी / मध्य प्रदेश विद्युत मंडल ने बारिश के दिनों में एक एडवाइजरी जारी के बताया कि बरसात का सीजन चालू हो चुका है। सभी आमजन बरसात के सीजन में विद्युत ट्रांसफार्मर के आस पास न जाएं और न ही किसी जानवर को जाने दें। उससे कम से कम 15 फिट की दूरी बनाएं रखें। क्योंकि किसी भी टेक्निकल समस्या के कारण ट्रांसफार्मर से करेंट उतर सकता है जो कि जानलेवा हो सकता है। इसलिए दूरी बनाएं रखें, बच्चों और स्वयं का ध्यान रखें।
नोट – इस प्रकार स्थिति दिखने पर तुरंत बिजली विभाग में इसकी जानकारी दें, पूरे पते के साथ।