नर्मदापुरम /भोपाल में आयोजित 33वीं सेंट्रल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में तिनका सामाजिक संस्था टिमरनी ने ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर अपने क्षेत्र और संगठन का नाम गौरव से रोशन किया।
प्रतियोगिता में तिनका के 105 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनमें से अधिकांश ने संस्था द्वारा हाल ही में आयोजित तीन माह के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर कैंप) के माध्यम से तैयारी की थी। यह उपलब्धि खिलाड़ियों की मेहनत, कोचिंग की गुणवत्ता और संस्था के समर्पण को दर्शाती है। प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक अर्जित करने पर तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने खुशी राजपूत को “सिहान ट्रॉफी (प्रथम स्थान)” से सम्मानित किया। साथ ही मना मंडलेकर को मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। मोना खरे को नेपाल में स्वर्ण पदक जीतने के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निधि अहिरवार, आरती यादव, आलोक अहिरवार, महिमा मरकाम, भावना फरकले, महक सराठे, कुलदीप ढोके, करण रामटेक और विकास वर्मा को “मास्टर ट्रॉफी” प्रदान की गई। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में भी तिनका के प्रशिक्षकों और वरिष्ठ सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। यह संस्था न केवल ग्रामीण और आदिवासी युवाओं को खेल से जोड़ रही है, बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मार्ग भी प्रदान कर रही है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722