नर्मदापुरम / नर्मदा युवा संस्था तथा जिला ट्राईथलान संघ नर्मदापुरम द्वारा आज दिनांक 23/06/2025 दिन सोमवार को प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय ऑलंपिक डे स्थानीय सेठानी घाट पर धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लगभग 100 खिलाड़ियों को टी शर्ट का वितरण किया गया। इस दौरान तैराकी एवं ट्रायथलान खेल के अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी उमाशंकर व्यास तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यश बाथरे ने विश्व ऑलंपिक डे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मुकुल गुप्ता सहित कमलेश बाथरे, मनोहर सराठे, श्याम राजदेव, योगेश तिवारी, बबलू यादव, राजा चौकसे, सुरेश श्रीवास, अशोक खण्डेलवाल सहित अनेक खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722