नर्मदापुरम / श्री समर्पण श्री ने आज शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने ट्रैफिक डीएसपी को एक ज्ञापन सौपा जिसमें उल्लेख किया कि नर्मदापुरम शहर संभाग का केंद्र है, केंद्र होने के बावजूद यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की अत्यंत आवश्यकता है, कृपया निम्न बिंदुओं पर त्वरित कार्यवाही करने का कष्ट करे।
1. इंद्रा चौक से लेकर सतरस्ते तक दोनों और दुकानदारों द्वारा सामान रोड पर रखा जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है।
2. अग्निहोत्री गार्डन के सामने रोड पर ठेले वाले ठेला लगाते है जिससे आवागमन बाधित होता है कई बार एम्बुलेंस इस ट्रैफिक में फंस जाती है।
3. सतरस्ते पर भी ठेले वाले आवागमन बाधित करते है।
4. यात्री बसे ओवर स्पीड एवं ओवर लोडिंग के साथ चल रही है उन पर कार्यवाही की जावे एवं ड्राइवर को हिदायत देवे कि स्पीड में न चले।
5. यात्री ऑटो ओवर लोड होकर चलते है जिससे जनहानि होने की संभावना है।
6. दो पहिया एवं चार पहिया वाहन मालिकों द्वारा कही भी बीच रोड में पार्किंग कर दी जाती है उन पर कार्यवाही करे।
7. नाबालिक बच्चे आजकल वाहन चलाते देखे जाते उन पर एवं उनके परिजनों पर चालानी कार्यवाही की जावे।
8. अवैध रूप से लगे हूटर को तत्काल हटाया जाए।
9. नियमित निजी स्कूलों की बसों की चेकिंग की जावे।
10. निजी अस्पतालों के सामने लग रहे जाम से मुक्ति दिलावे।
11. ट्रैक्टर ट्राली द्वारा बिना कमर्शियल रजिस्ट्रेशन के ईट रेत गिट्टी का परिवहन किया जा रहा है जो कि अवैध है।
12. शहर में बेतरतीब खड़े वाहनों पर स्पॉट पर चालानी कार्यवाही करे।
13. मीनाक्षी चौक पर स्थित बैंको के सामने पार्किंग न होने से रोड पर वाहन खड़े रहते है जिससे ट्रैफिक जाम होता है उन पर कार्यवाही की जावे।
14. ज्यादातर देखा गया है कि शाम के समय बाजार क्षेत्र में भीड़ अधिक रहती है।
ज्ञापन देते समय स्वदेश सैनी, सुमित सैनी, विशाल चावरिया, राज खिल्लारे, अमन चुटिले, रितेश मालवीय, शुभम मालवीय, दीपक मंन्द्रे, गौरब धाकड़, अजय अबस्ती, रजत रामहरिया, ऋषब शर्मा, अयान कुरैशी आदि मौज़ूद रहे।