*भूल सुधार* — खबर की हेडिंग में त्रुटिवश आज लिखा गया था जिसे सुधार भी कर दिया और आज की जगह कल पढ़ा जावे, रथ यात्रा कल दिनांक 27/06/2025 दिन शुक्रवार को निकाली जायगी।
नर्मदापुरम / देव पूर्णिमा पर महा स्नान के बाद अस्वस्थ हुए भगवान जगन्नाथ स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार को भगवान ने अपने नेत्र खोले। उसके बाद बागवान की विशेष पूजा अर्चना की गई। बाद में उन्होंने नवयोवन दर्शन दिए। इस संबंध में ओडिशा से आए आचार्य रश्मि रंजन पाणी द्वारा भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का विशेष पूजन अर्चन कराया। पूजन मंदिर के ठाकुर राजा डा. आशुतोष शर्मा द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री जगन्नाथ जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष अजय रथ, समिति के विश्वजीत राय, प्रमोद शर्मा, अमित माहेश्वरी, पुजारी सत्यम चौबे, राजेश मेहरा, धनराज साहू, राजाराम मीना आदि उपस्थित रहे। पूजन के बाद भगवान के दर्शन का लाभ भक्तों को मिला।
*आज भगवान करेंगे नगर भ्रमण*
शुक्रवार 27 जून को भगवान की रथ यात्रा का आयोजन होगा। रथ यात्रा प्रातः 10 बजे राम समाधि स्थल से प्रारंभ होगी। यात्रा बस स्टैंड, सात रस्ता, नया जय स्तंभ, हलवाई चौक, सराफा चौक, कसेरा बाजार, मोरछली चौक, इंदिरा चौक, गांधी चौक, नेहरू पार्क, पानी की टंकी, एनएमवी कॉलेज, आनंद नगर, मीनाक्षी चौक, माहिला थाना, जेल के सामने से कालिका नगर होते हुए गुंडीचा भवन स्वयंवरम गार्डन पहुंचेगी। समिति ने सभी भक्तों से रथ यात्रा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।