माखन नगर / तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में जिक्र किया कि राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ किसानों का किसानों के लिए और किसानों द्वारा चलाया जाने वाला गैर राजनीतिक संगठन जो की ट्रेड यूनियन में पंजीकृत है, जिसकी इकाई भारत के 11 राज्यों में है। माखन नगर में खाद वितरण केंद्र एक है जिस पर एक ही मशीन काम कर रही है। जबकि माखन नगर में 108 गांव के किसान खाद लेने आते हैं जिनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खाद गोदाम पर बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। बारिश के समय में अचानक बारिश होने से किसान भीग जाते हैं करीब 1 किलोमीटर तक बारिश से बचने की कोई जगह उपलब्ध नहीं है, जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से भी कोई दुर्घटना हो सकती है। खाद गोदाम पर 40 से 50 किसानों को ही मात्रा खाद्य वितरण किया जाता है। जिससे अतिरिक्त आय किसानों को सारा दिन बैठकर वापस जाना पड़ता है और उनका नंबर दो या तीन दिन में आता है।राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ आपके माध्यम से निवेदन करता है –
1. डबल लॉक खाद गोदाम पर किसानो की बैठने की व्यवस्था एवं टीन सेट जिसमें करीबन 200 से ढाई सौ किसान बैठ सके ऐसी व्यवस्था जिसमे सीलिंग फेन या कुलर आदि हवा के लिए कुर्सियो की व्यवस्था की जावे।
2. खाद गोदाम पर शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था की जावे।
3. किसानो को लाईन में लगने के लिए रैलिग की व्यवस्था की जावे जिससे जो किसान पहले आया है उसे ही टोकन या खाद मिल सके जिससे प्रभावशाली लोग बीच में घुसकर पहले आये हुये किसानो को पीछे न कर सके।
4. शाम को 5 बजे के बाद किसी भी कीमत किसी भी प्रभावशाली व्यक्तियो के बिल नही काटे जावे। जिससे खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जा सके।
5. किसानों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता ना की जावे।
6. खाद्य वितरण केंद्र पर कम से कम तीन मशीनों द्वारा करीब 200 किसानो को प्रतिदिन खाद आवंटन सुनिश्चित कराया जावे ।
7. किसानो को खरीफ फसल में डीएपी एवं यूरिया ही दिया जावे। ओर किसी प्रकार की कोई भी वस्तु साथ सलग्न नही कि जावे जिससे किसानो पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।
बिजली विभाग संबंधित समस्याए ——-
1. माखन नगर में ट्रिपल आर डी योजना के अंतर्गत विगत डेढ़ वर्षो से आखमऊ डीएल फीडर पर कार्य चल रहा हैं जिसमें आखमऊ फीडर पर आज दिनांक तक कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं। इसको तत्काल पूर्ण कराया जावे एवं ग्राम काजलखेड़ी में वर्तमान में मात्र दो ट्रासफार्मर 100 एचपी के है जिस पर पूरा लोड चल रहा है। चूंकि उन्ही ट्रासफार्मर पर खेती में प्रयोग करने के लिए कुछ नकलकूप भी चलते है जिससे ट्रासफार्मर पर ओवरलोड हो जाता है जिससे गांव में बिजली के लिए काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है जबकि उक्त योजना द्वारा केवलीकरण का काम पूरा हो चुका है दो टासफार्मर तत्काल चालू करा कर लोड आवाटन किया जा सकता है। ठेकेदार की लापरवाही से पूरे गावं में आम जनता परेशान हो रही है उक्त टासफार्मर को शीघ्र चालू किया जावे।
2. एग्रीकल्चर फीडर पर संपूर्ण विकास खंड में सभी स्टेशनों पर मेंटेनेंस कार्य नहीं होने के कारण आए दिन लाइन फाल्ट हो रही है जिससे कि किसानों को अपनी खरीब की धान फसल लगाने में भारी समस्याएं आ रही है खेतो में 400/- प्रतिदिन के हिसाब से लेवर बैठी रहती है, लाईन आने का इतजार करते रहते है जिससे किसानो को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है तत्काल मेंटेनेंस का कार्य पूर्ण किया जावे एवं किसानो को कृषि फीडर सुचारू 10 घंटे बिजली प्रदाय की जावे
3. संपूर्ण विकासखंड में किसान अनुदान योजना के अंतर्गत लगे हुए 25 एचपी के ट्रांसफार्मर किसानो द्वारा लगवाये गये थे जो कि अधिकांश ओवरलोड की स्थिति में है। उन्हे चिन्हित कर लोड बढाया जावे 25 एचपी की जगह 63 एचपी के टासफार्मर विभाग द्वारा लगाये जावे।
4. विभाग द्वारा जहा 100 एचपी एवं 63 एचपी के ट्रासफार्मर लगे है ओवरलोड ट्रासफार्मरो पर 63 की जगह 100 एचपी जहा 100 एचपी के टासफार्मर ओवरलोड है वहा अतिरिक्त 63 एचपी के टासफार्मर विभाग द्वारा चिन्हित टासफार्मरो की केपीसीटी बढ़ाई जावे।
स्वास्थ विभाग से संबंधित समस्याएं….
1. बारिश के सीजन में सर्प दंश जैसे केस अक्सर होते है जिससे किसान एवं मजदूर प्रभावित होते है ऐसी स्थिति में विकास खण्ड स्तर पर ही जहर अवरोध दवाईयो का स्टाक निरन्तर उपलब्ध कराया जावे।
2. ग्रामीण क्षेत्र में वर्षा से जल भराव की स्थिति में मछर/मक्खी पेदा होते है जिससे प्रत्येक गांव में मच्छर/मक्खी का पाउडर का स्पेय करना सुनिश्चित किया जावे। उपरोक्त विषयों पर विस्तृत चर्चा करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आपकी अध्यक्षता में महासंघ के किसान प्रतिनिधियों से एक चर्चा करा कर समस्याओं का निराकरण करने की कृपा करें। महासंघ आपसे निवेदन करता है कि उपरोक्त समस्याओं का निराकरण सात दिवस के अंदर किया जावे अन्यथा महासंघ आने वाले समय में धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करने करने के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि कलेक्टर नर्मदापुरम, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम, थाना प्रभारी माखन नगर को भी दी हैं। ज्ञापन देते समय प्रतिनिधि रमाकांत मीना प्रदेश मंत्री, ओमप्रकाष जिला कोशाध्यक्ष-मोहनसिंह, भगत सिंह, नितलेश मीणा, संजय, श्याम, गया प्रसाद मीणा, सिया लाल यादव, प्रवीण आदि किसान उपस्थिति रहे।