सिवनी मालवा / नगर के आचार्य चाणक्य स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मानसिक रूप से असंतुलित युवक स्कूल की छत पर चढ़ गया और हिंसक तोड़फोड़ करने लगा। गनीमत रही कि उस समय स्कूल में छात्र और शिक्षक मौजूद नहीं थे, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था।स्थिति को संभालने पुलिस बल और स्थानीय नागरिक मौके पर पहुंचे, मगर युवक की आक्रामकता के आगे सभी असहाय नजर आ रहे थे। तभी वार्ड नंबर 8 के पार्षद प्रतिनिधि दीपक दीक्षित ने बिना समय गंवाए साहसिक निर्णय लिया और खुद छत पर चढ़कर युवक को काबू में करने का जोखिम उठाया। इस दौरान दीपक दीक्षित को सिर पर गंभीर चोट आई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और घायल अवस्था में भी पागल युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के बाद उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें नर्मदापुरम जिला अस्पताल रेफर कर दिया। स्थानीय नागरिकों ने उनके इस साहसी कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और प्रशासन से मांग की है कि दीपक दीक्षित को उचित सम्मान व सहायता प्रदान की जाए। सोशल मीडिया पर भी उन्हें “जनता का सच्चा सिपाही” और “ज़मीनी नेता” कहकर सराहा जा रहा है। वार्ड नंबर 8 के वार्ड वासियों का कहना है कि हम हमारे पार्षद श्रीमति अनुराधा दीपक दीक्षित और पार्षद प्रतिनिधि दीपक दीक्षित से बहुत प्रसन्न हैं, हमे हमारे पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि पर गर्व है। दीपक दीक्षित ने यह सिद्ध कर दिया कि जनप्रतिनिधि होना केवल पद नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और जज्बे का नाम है, जब जनता संकट में हो, तब कोई पीछे नहीं हटे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722