नर्मदापुरम / आज रविवार को मध्यप्रदेश वेयरहाउस ऑनर्स एसोसिएशन ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल निवास पर ज्ञापन दिया। एसोसिएशन ने बताया कि मूँग के भंडारण में प्राकृतिक रूप से 1.50℅ की सूखत आती है, जिसके कारण वेयरहाउस संचालकों को नुकसान उठाना पड़ता है, इस सूखत के हिसाब से संचालकों को छूट प्रदान की जाए, कई वर्षों से लंबित गेहू,चना, मूंग, धान, सोयाबीन आदि के किराए का भुगतान भी शीघ्र किया जाए।भण्डार नीति का निर्धारण करते समय मध्यप्रदेश वेयरहाउस एसोसिएशन की सलाह को भी प्राथमिकता दी जाए। नाबार्ड द्वारा कई वेयरहाउसो की सब्सिडी कई वर्षों से लंबित है उनको भी सब्सिडी तुरंत प्रदान की जाए ताकि बैंक डिफाल्टर न हो आदि समस्याओं पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन एसोसिएशन को प्रदान किया।प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत रघुवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक जैन, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अजय साहू, प्रदेश प्रचार प्रमुख राहुल धूत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश पटेल, मनीष चौहान, मंगल चौहान, जयदेव आदि उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722