नर्मदापुरम / स्वदेशी जागरण मंच मध्यभारत प्रांत का प्रांत स्तरीय दो दिवसीय प्रांतीय विचार एवं प्रशिक्षण वर्ग ग्वालियर में 28 एवं 29 जून को श्याम वाटिका में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम से भी युवाओं ने भाग लिया। स्वदेशी जागरण मंच वर्ग में अखिल भारतीय अधिकारी सहित प्रांतीय अधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच मंच की यात्रा और उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा हुई। दो दिवसीय वर्ग में विभिन्न सत्रों के माध्यम से कार्यकर्ता को प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया गया। नर्मदापुरम विभाग से महिला शक्ति ने एक बड़ी संख्या में अपना परिचय दिया। वहीं नर्मदापुरम से साहिल तिलोटिया को स्वदेशी जागरण मंच में जिला युवा आयाम प्रमुख बनाया गया साहिल तिलोटिया पूर्व में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद में जिला कार्यालय मंत्री, जिला कला मंच अन्य दायित्वों का संगठन ने निर्देशों अनुसार पालन किया । तिलोटिया ने 2018 से 2020 तक अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत में भी नगर मीडिया प्रभारी एवं सचिव की भूमिका में रहे हैं साहिल तिलोटिया युवाओं से सतत जुड़े हुए रहते है। तिलोटिया ज्ञान सरोवर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भी है जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हैं। साहिल तिलोटिया ने नेहरू युवा केंद्र नर्मदापुरम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रह चुके हैं। जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्था के साथ भी रोहना सेक्टर प्रभारी के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। वहीं स्वदेशी वर्ग में युवाओं की भागीदारी ने स्वदेशी जागरण मंच के प्रति उनकी उत्सुकता और समर्थन को दर्शाया। वहीं कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठक केशव दुबौलिया, क्षेत्रीय समन्वयक सतीश दाते, प्रांत संगठक हेमंत रावत, प्रांत संयोजक श्रीकांत बुधौलिया व अन्य दायित्वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।