नर्मदापुरम / आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। इस दिन की विशेषता है कि इस दिन गुरु के प्रति आभार प्रकट किया जाता है एवं उनका सम्मान किया जाता है,। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में बाहर से आए स्नान हेतु श्रद्धालुओं को खीर प्रसादी का वितरण किया गया। इस कार्य में समिति के संरक्षक हंस राय, अध्यक्ष विवेक चौकसे, पं. लवलेश शर्मा, डॉ. शुभम दुबे, प्रथम सोनी, प्रकाश गुप्ता, चिंटू राठौर, रितेश शर्मा, योगेश राठौर, विनय यादव, जय यादव, राजा कहार, सौरभ पटवा, गौरव उपाध्याय, साजन हेमनानी, सुमित पटेल, अनमोल चौकसे, गुड्डू तिवारी, प्रणित भरद्वाज, आयुष दुबे, श्यामु नायक, सौरभ शर्मा, सचिन शर्मा, अतुल भदोरिया, अनिल गोस्वामी आदि लोगों के सहयोग से यह कार्यक्रम निरंतर प्रत्येक पूर्णिमा एवं अमावस्या एवं विशेष पर्व पर किया जाता है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722