टीकमगढ़ । पुलिस मुख्यालय द्वारा माह अक्टूबर को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह के रूप में मनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा सभी थाना,चौकी प्रभारियों को इसे प्रभावी रूप से जिले में संचालित करने हेतु थाना क्षेत्र में स्कूल, सार्वजनिक स्थानों,शासकीय कार्यालयों में कार्यशालाएं, चौपाल,गोष्ठियां,कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में आज यह *साइबर सुरक्षा एडवाइजरी* जारी की जा रही है जिले वासियों से अपेक्षा है कि वे इसमें बताई जानकारी को समझकर सावधानी बरतेगे। —-साइबर अपराध के प्रमुख प्रकार,इन्हें जानें, बचाव करें—-केवाईसी अपडेट , बैंक वेरिफिकेशन फ्रॉड,
बैंक अधिकारी बनकर कॉल कर ओटीपी,पिन या लिंक मांगे जाते हैं। —सावधानी— बैंक कभी फोन पर जानकारी नहीं मांगते। किसी लिंक पर क्लिक न करें।—फेक कस्टमर केयर नंबर—गूगल पर दिखने वाले कई नंबर नकली होते हैं। —सावधानी— केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट* से ही नंबर लें। डेबिट,क्रेडिट कार्ड लिमिट या ब्लॉक फ्रॉड,आपका कार्ड बंद हो जाएगा कहकर ओटीपी मांगा जाता है।—सावधानी—ऐसी कॉल तुरंत डिस्कनेक्ट करें।—ऑनलाइन शॉपिंग ,फेक वेबसाइट स्कैम— बहुत कम दाम पर सामान दिखाकर ठगी। –सावधानी—वेबसाइट के रिव्यू, एचटीटीपीएस और कंपनी विवरण देखें। जॉब ऑफर,वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड
घर बैठे लाखों कमाएं जैसे मैसेज भेजे जाते हैं—सावधानी– बिना सत्यापन के किसी फीस या लिंक पर भरोसा न करें। इंश्योरेंस , इनकम टैक्स रिफंड ठगी, बीमा या टैक्स रिफंड के नाम पर बैंक विवरण मांगे जाते हैं।
–सावधानी– केवल सरकारी पोर्टल से ही जानकारी अपडेट करें। सोशल मीडिया हैकिंग , फेक प्रोफाइल
दोस्त बनकर चैट कर पासवर्ड या फोटो लेते हैं।
–सावधानी–अज्ञात प्रोफाइल या लिंक न खोलें, प्राइवेसी सेटिंग मजबूत रखें।-क्यूआर कोड स्कैन फ्रॉड ,भुगतान प्राप्त करने के बहाने भेजा गया कोड स्कैन करने पर पैसा कट जाता है। —सावधानी—केवल भुगतान करते समय ही क्यूआर कोड स्कैन करें। ऑनलाइन डेटिंग,लव स्कैम
रिश्ते के बहाने पैसे या गिफ्ट मंगाए जाते हैं।—सावधानी— किसी भी अजनबी पर वित्तीय भरोसा न करें।- बच्चों से जुड़ा साइबर अपराध–बच्चों से निजी फोटो या वीडियो लेकर ब्लैकमेल किया जाता है —सावधानी—माता-पिता बच्चों की ऑनलाइन गतिविधि पर नज़र रखें, खुलकर बात करें।—साइबर ठगी ऐप—
जल्दी लोन या डबल पैसा देने वाले ऐप्स असल में डेटा चुराते हैं।—सावधानी–केवल आरबीआई द्वारा अनुमोदित ऐप्स का उपयोग करें। फिशिंग ईमेल लिंक फ्रॉड,
बैंक, सरकारी विभाग या कुरियर के नाम पर ईमेल भेजे जाते हैं।—सावधानी— किसी ईमेल लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें। सिम स्वैप फ्रॉड,अपराधी आपकी सिम का डुप्लीकेट बनवाकर बैंक अकाउंट कंट्रोल कर लेते हैं।
* *सावधानी:* फोन नेटवर्क बंद होने पर तुरंत सर्विस प्रोवाइडर और बैंक को सूचित करें। डीपफेक और मॉर्फिंग चेहरा बदलकर वीडियो या फोटो बनाकर ब्लैकमेल किया जाता है।-सावधानी- निजी फोटो सार्वजनिक मंचों पर साझा न करें। साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपाय,अपने सभी खातों में 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें।
पासवर्ड में अक्षर, अंक और विशेष चिन्ह शामिल करें।
सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा न करें।
अज्ञात लिंक, ऐप या ईमेल डाउनलोड न करें। मोबाइल और कंप्यूटर में एंटीवायरस अपडेट रखें।एटीएम,बैंक जानकारी किसी को न दें। बच्चों और बुजुर्गों को भी साइबर सतर्कता के बारे में समझाएँ। किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत संपर्क करें राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930,ऑनलाइन शिकायत पोर्टल एनसीआरपी पोर्टल,जिले के प्रत्येक थाने में स्थापित साइबर हेल्प डेस्क एवं साइबर सेल, जिला टीकमगढ़* – सभी कार्यदिवसों में उपलब्ध,संदेश पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़ की ओर से -साइबर अपराध हर किसी को प्रभावित कर सकता है। लेकिन जागरूकता, सावधानी और त्वरित रिपोर्टिंग से इसे रोका जा सकता है।आइए, इस राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह में संकल्प लें ,न क्लिक करेंगे, न ठगे जाएंगे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

