टीकमगढ़। जिले में पुलिसिंग को अधिक जनमुखी, संवेदनशील और पारदर्शी बनाने के प्रयासों में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई निरंतर नवाचार कर रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय से लेकर थाना-चौकियों तक जनसुनवाई एवं नागरिक संवाद शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष समाधान करना है। जिला मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई शिविर में एसपी मनोहर सिंह मंडलोई एवं एएसपी विक्रम सिंह कुशवाह ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों से आत्मीय संवाद किया। शिकायतों को गंभीरता से सुना गया और कई मामलों का समाधान वहीं स्थल पर तत्काल किया गया। जिन प्रकरणों पर समय की आवश्यकता थी, उन पर शीघ्र कार्रवाई के भरोसे ने उपस्थित नागरिकों में विश्वास और संतोष का भाव जगाया। जनसुनवाई के दौरान महिलाओं, बुजुर्गों एवं जरूरतमंद नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण। प्रत्येक प्रकरण पर निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कार्रवाई की स्पष्ट व्यवस्था। अनुभागीय स्तर पर एसडीओपी द्वारा नागरिकों से आमने-सामने संवाद। थाना और चौकी स्तर तक जनसुनवाई शिविरों का विस्तार, ताकि हर आवाज़ तक पहुँचा जा सके। पुलिस कार्यप्रणाली में संवेदनशीलता, सहयोग और जवाबदेही को केंद्र में रखना। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ शिकायतें सुनना नहीं, बल्कि समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना है। हर नागरिक यह महसूस करे कि पुलिस उसकी अपनी है उसकी बात को गंभीरता से सुना जा रहा है और उस पर ईमानदारी से कार्रवाई हो रही है। जनता का भरोसा ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। पुलिस का संकल्प है कि विश्वास, सहयोग और पारदर्शिता के आधार पर ऐसी पुलिसिंग को स्थापित करना जो जनता के निकट और जनभावनाओं से जुड़ी हो। आने वाले समय में जनसुनवाई और नागरिक संवाद शिविरों की यह श्रृंखला निरंतर जारी रहेगी, ताकि पुलिस और जनता के बीच संवाद, विश्वास और साझेदारी का रिश्ता और भी मजबूत बन सके।

