टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मण्डलोई द्वारा जिले में अवैध शराब के परिवहन ,विक्री, भंडारण के विरुद्द विशेष अभियान चलाया जा रहा है एवं सभी थाना प्रभारियों को अभियान में सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना पलेरा पुलिस को बड़ी, सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 27.10.2025 को वाहन चैकिग के दौरान एक लाल रंग की कार क्र. एम पी 04 सीएन 2040 को रोक कर चैक किया, कार चालक ने अपना नाम पुष्पेन्द्र सक्सेना पिता राजेन्द्र सक्सेना उम्र 52 साल निवासी चकरा रोड टीकमगढ का होना बताया। संदेही की कार की तलाशी ली गई जिसमे देशी मदिरा प्लेन की 50 पेटी प्रत्येक पेटी में 50 क्वार्टर कुल 2500 क्वार्टर कुल मात्रा 450 लीटर कीमती करीबन 2,50,000 रुपये की अवैध शराब पाई गई । जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पलेरा में अपराध क्र. 323/25 धारा 34(2) आवकारी एक्ट का पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी पुष्पेन्द्र सक्सेना पिता राजेन्द्र सक्सेना उम्र 52 साल निवासी चकरा रोड टीकमगढ से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मैं म. प्र. शासन जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार हू मेरी गाडी मे प्रेस लिखा है इसलिए मेरी गाडी को कम चैक करते है। पत्रकारिता की आड मे, मैं अपनी कार से अवैध शराब सस्ते दामो मे खरीदकर टीकमगढ मे मँहगे दामो मे बैंचकर आरोपी अधिक मुनाफा कमाता था । पुलिस ने पुष्पेंद्र सक्सेना को मय सामान के गिरफ्तार किया है इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है थाना पुलिस ने बताया कि जो मसरुका जप्त किया गया उसमे देशी मदिरा प्लेन शराब की 50 पेटी, प्रत्येक पेटी मे 50 कार्टर कुल 2500 कार्टर कुल 450 लीटर कीमती करीबन 2,50,000 रुपये, घटना मे प्रयुक्त लाल रंग की हुंडई कम्पनी की 120 कार कीमती करीबन 2,00,000रुपये, एक वीवो कम्पनी का काले रंग का टच स्क्रीन मोबाइल कीमती 10,000, एक रिवाल्वर 32 बोर कीमती करीबन 1,00,000 रुपये-, 32 बोर रिवाल्वर के 09 जिन्दा कारतूस, एक पुष्पेन्द्र सक्सेना के नाम का शस्त्र लायसेंस, एक पुष्पेन्द्र सक्सेना के नाम का ड्रायविग लायसेस, एक नग माईक आई.डी., एक आई कार्ड पुष्पेन्द्र सक्सेना का आचरण पेपर, एक आई कार्ड पुष्पेन्द्र सक्सेना का तूफानी सागर पेपर साप्ताहिक, एक आई कार्ड पुष्पेन्द्र सक्सेना का म.प्र. शासन जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार 2025-26, एक आई कार्ड पुष्पेन्द्र सक्सेना का जिला स्तरीय अधिमान्य पत्रकार 2025-26, एक कार रजिस्ट्रेशन कार्ड एवं नगद 370 रुपये आदि जप्त किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरी. मनोज सोनी थाना प्रभारी पलेरा, उपनिरी संतोष सिंह गौङ, सउनि फूलचन्द्र बौद्द, प्रआर, बालकिशन श्रीबास, आर नरेन्द्र पटेल, अजय अहिरवार प्रवेन्द्र पटेल, ललित कुशवाहा, रामप्रकाश अहिरवार, सुनील अहिरवार, एनआरएस विशाल प्रजापति, हरिओम नायक की सराहनीय भूमिका रही।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

