टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट में जिला पुरातात्विक, पर्यटन एवं सांस्कृतिक समिति (डीएटीसीसी) की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह, पीओडूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, सीएमओ नगर पालिका टीकमगढ़ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में ग्राम मड़खेरा में स्थित प्राचीन सूर्यमंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्रोत्रिय ने निर्दशित किया कि ग्राम मड़खेरा में रिसेप्शन सेंटर एवं शोविनियर शॉप विकसित किया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि लोक निर्माण विभाग पंचायत भवन से लेकर रिसेप्शन सेंटर तक पहुंच मार्ग एवं आसपास के क्षेत्र को विकसित करने विस्तृत डीपीआर प्रस्तुत करे। साथ ही मड़खेरा सूर्य मंदिर प्रांगण के लैंड स्केप, बाउंड्रीबॉल एवं लाईटिंग का कार्य पुरातत्व विभाग के माध्यम से कराया जाये।
कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने निर्देश दिए कि शहर कि प्रत्येक ऐतिहासिक धरोहर के बारे में ऐतिहासिक जानकारी उकेर कर हेरिटेज टीकमगढ़ के नाम से सूचना पटल तैयार किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि महेन्द्र सागर वाटर फ्रंट के लिये नगर पालिका टीकमगढ़ कंसल्टेंट के माध्यम से डीपीआर तैयार कराकर डीएटीसीसी में अनुमोदन करायें। साथ ही उन्होंने नगर पालिका टीकमगढ़ को महेन्द्र सागर स्थित लंका में हेरिटेज रेस्टोरेंट एवं अन्य आवश्यक निर्माण तथा विकास कार्यों के डिज़ाइन तैयार कराये जाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात पूर्व बैठक में जारी पालन प्रतिवेदन पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री श्रोत्रिय ने सभी समिति सदस्यों को निर्देशित किया कि पूर्व में लिये गये निर्णयों को कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करें।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

