टीकमगढ़।दिनांक 29 अक्टूबर 2025 बुधवार को जिला चिकित्सालय से ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त होने वाली एमएलसी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लगातार हो रही विलंब की स्थिति को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में दिनांक 28 अक्टूबर 2025 पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में पुलिस एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा,एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बृजेन्द्र चाचोदिया,थाना प्रभारी देहात निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह यादव,सीसीटीएनएस प्रभारी, सुनील प्रजापति,प्र.आर.कम्प्यू.रत्नेश बेडिया, जिला अस्पताल चौकी प्रभारी सउनि. राहत खान, आर. आदर्श शर्मा उपस्थित रहे। चिकित्सा विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के माहोर, आरएमओ डॉ. डी.एस. भदौरिया,असिस्टेंट मैनेजर डॉ. श्रीमती अंकुर साहू* *जिला चिकित्सालय, जिले को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधिकांश चिकित्सा अधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटर शुभम श्रीवास ने सहभागिता की। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने एमएलसी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया में उनकी कानूनी और विवेचनात्मक महत्ता पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि समयबद्ध रिपोर्ट उपलब्ध कराना न केवल न्यायिक प्रक्रिया की अनिवार्य आवश्यकता है, बल्कि यह त्वरित न्याय की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है। उन्होंने रिपोर्टों में अनावश्यक देरी को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए संबंधित अधिकारियों को इसके प्रभावी समाधान के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा ने बैठक में पिछले कुछ समय में चिकित्सा विभाग को भेजे गए एमएलसी एवं पोस्टमार्टम प्रकरणों की स्थिति का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अवगत कराया कि अधिकांश रिपोर्ट समय पर प्राप्त नहीं हो पा रही हैं, जिससे विवेचना की गति प्रभावित हो रही है। इस पर *मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के माहोर* ने रिपोर्टों में हो रही देरी के कारणों पर प्रकाश डालते हुए इसे सुधारने के लिए त्वरित कार्यवाही साथ ही ऐसे चिकित्सा अधिकारी जो इसे गंभीरता से नही ले रहे है उनके विरुद्ध प्रशासनिक कार्यावाही करने का आश्वासन दिया । उन्होंने प्रस्ताव रखा कि भविष्य में दोनों विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं ताकि कार्य में पारदर्शिता, दक्षता और आपसी समन्वय बना रहे। बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने यह विश्वास व्यक्त किया कि इस संवाद एवं सहयोग की पहल से दोनों विभागों के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित होगा, जिससे विधिक कार्यवाहियों में तेजी आएगी और आमजन को समय पर न्याय सुनिश्चित किया जा सकेगा।

