टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय के निर्देशानुसार आज जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेंहगुरिया द्वारा यात्री बसों की सघन जांच की गई। जांच के दौरान जिन वाहनों में वैध दस्तावेज जैसे परमिट, फिटनेस, बीमा, पीयूसी. चालक,परिचालक लायसेंस आदि नहीं पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की गई। इसके साथ ही यात्री बसों में सुरक्षा संबंधी उपायों की विशेष जांच की गई, जिसमें अग्निशमन यंत्र, फस्र्टएड बॉक्स,आपातकालीन गेट आदि की जांच की गई। जिन यात्री बसों में इस संबंध में जो कमियां पाई गई, उन पर अर्थदण्ड आरोपित किया गया। जांच के दौरान कुल 37 यात्री बसों की जांच की गई, जिन पर कुल 32500 रूपये का जुर्माना आरोपित किया गया। जिला परिवहन अधिकारी मनोज तेंहगुरिया ने समस्त वाहन स्वामियों को हिदायत दी है कि वे अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त वैद्य दस्तावेज बीमा फिटनेस, परमिट, पंजीयन कार्ड, वाहन का हेवी लायसेंस टैक्स प्रमाण पत्र प्रदूषण अंडरकंट्रोल प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से साथ में रखे। तथा यात्री वाहनों में आपातकालीन द्वार पर लगी सीटों को शीघ्र हटाकर ही वाहन संचालित करें। जांच के दौरान कोई भी अनियमितता पाये जाने पर विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी।

