टीकमगढ़। जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और समाज में सुरक्षा विश्वास व सहयोग की नई मिसाल कायम करने वाले पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नवाचारों की समाजसेवियों ने सराहना की। इस अवसर पर गणमान्य नागरिकों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
समाजसेवियों ने कहा कि श्री मंडलोई के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण जनसंवाद अपराध नियंत्रण और सामाजिक जागरूकता के लिए चलाए जा रहे अभियानों ‘नीड’, ‘परी’, ‘भरोसा’, ‘मजनू अभियान’, ‘परिवार जोड़ो’, ‘युवा जोड़ो’ आदि ने जिले में सकारात्मक परिवर्तन लाया है।
इन प्रयासों से महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है, अपराधों में कमी आई है और जनता का पुलिस पर भरोसा और अधिक मजबूत हुआ है। समाजसेवियों ने कहा कि श्री मंडलोई के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग का नया अध्याय लिख रही है।

