टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में सोमवार 03 नवंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री विवेक श्रोत्रिय ने निर्देशित किया कि 15 नवम्बर 2025 तक आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के संबंध में जिला स्तरीय कार्य योजना तैयार कर सभी संबंधित विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, निबंध, चित्रकला एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जायें। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ भी दिया जाये। उन्होंने खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों से मांग आपूर्ति और वितरण की जानकारी लेते हुये निर्देशित किया कि मांगानुसार सोसायटियों में पुनः टोकन वितरण किये जायें, ताकि खाद लेने से वंचित शेष किसानों को खाद का वितरण किया जा सके। श्री श्रोत्रिय ने निर्वाचन आायोग द्वारा जारी निर्वाचक मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर-2025 कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि एसआईआर कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि, विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ हो चुका है, प्राथमिकता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स बीएलओ को विस्तार से एसआईआर के संबंध में प्रशिक्षण दें, ताकि कार्य पूर्ण करने में बीएलओ को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने पूर्व में डीएटीसीसी की बैठक में प्रस्तुत बिन्दुओं की समीक्षा करते हुये ग्राम पंचायत मड़खेरा में विकास हेतु कैफेटेरिया, शॉप, रेस्टोरेन्ट आदि खोले जाने पर चर्चा की। उन्होंने निर्देशित किया कि मड़खेरा में स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर को हेरीटेज की तरह आकर्षक और व्यवस्थित किया जाये। उन्होंने जिले के पुरातात्विक महत्व वाले स्थानों के सामने उनकी समस्त जानकारी वाले लघु शिलालेख लिखवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने लिधौरा में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पर संतोष जाहिर करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया ऐसी अन्य गौचर भूमियों का निरीक्षण कर भूमि पर से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही करें और यदि दोबारा कोई गोचर भूमि पर अतिक्रमण करता है तो उसपर प्रावधानानुसार सिविल जेल की कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आईजीओटी पोर्टल पर प्रशिक्षण प्राप्त अधिकारियों, कर्मचारियों की जानकारी संधारित करने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त आवेदनों पर विस्तार से चर्चा कर सभी विभागों को लंबित शिकायतों के निराकरण कर जानकारी संधारित करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात श्री श्रोत्रिय ने भावांतर भुगतान योजना, कोर्ट प्रकरण, अवमानना प्रकरण, आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत ई-केवासी की प्रगति, टीएल पत्रों लोक सेवाओं के प्रदाय के गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मंडराह, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया, एसडीएम बल्देवगढ़ श्रीमती भारती देवी मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग श्री मुकेश पालिवाल, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, पीओडूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, लोकसेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

