टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बुधवार 05 नवंबर 2025 को गोर मंडी परिसर में खाद वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोर गोदाम से डीएपी,एनपीके खाद वितरण व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने वितरण केंद्र पर उपस्थित किसानों से संवाद किया। किसानों ने बताया कि दरगांयखुर्द तथा मोहनगढ़-अचर्रा की टीकमगढ़ मंडी से दूरी होने के कारण नगद खाद लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ता था, टीकमगढ़ से खाद लाने में 50 रुपये प्रति बोरी परिवहन का अलग देना पड़ता था। जिला प्रशासन द्वारा किसानों की समस्या का निराकरण करते हुये संबंधित अधिकारियों द्वारा गोर मंडी से नगद खाद वितरण प्रारंभ करने से मोहनगढ़, गोर, दरगांय और अचर्रा क्षेत्र के कृषकों को राहत मिली है। इस अवसर पर संबंधित अधिकारीगण तथा समिति सदस्य उपस्थित रहे।

