टीकमगढ़ । भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ की तहसील जतारा की मासिक बैठक नियत तिथि को सम्पन्न हुई बैठक में सर्वप्रथम भगवान बलराम, भारत माता व दंतोपंत ठेंगड़ी का पूजन कर शुरुआत हुई तहसील अध्यक्ष जानकी अहिरवार जी ने सभी को संगठन विस्तार व रीति नीति के बारे में बताया । जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने सभी को संगठित होने के लाभ बताए जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय किसान संघ के चार आयामों में से एक गोपाष्टमी है जिसमें सभी को गौ माता का पूजन करना चाहिए गाय जिस देश में सुखी होती है वहां खुशहाली आती है। आज देश में जो प्राकृतिक आपदाएं आ रही वो गौमाता के कारण ही आ रही है। हमें गौमाता संरक्षण करना होगा । गांव वालों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि हमारे गांव में दो विधुत ट्रांसफार्मर 2-3 वर्ष से खराब है जिन्हें बदलवाया जाए जिस पर जिलाध्यक्ष ने अधिकारी को अवगत कराया। इसके बाद तहसील प्रचार प्रसार प्रमुख रामलाल घोष ने सभी को भारतीय किसान संघ द्वारा कराए वर्तमान कार्यो से अवगत कराया इसके बाद सभी ने मिलकर गौमाता का पूजन किया। इस बैठक में भारतीय किसान संघ जिला मंत्री राजेंद्र श्रीवास्तव, तहसील उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह घोष, ग्राम समिति अध्यक्ष वीरपाल सिंह घोष, माया अहिरवार, श्रीमती माना बाई घोष, श्रीमती मुन्नी बाई शर्मा, विनोद कुमार खरे, शिवराज सिंह घोष, हल्के सिंह घोष, हरप्रसाद शर्मा, बालाराम घोष, काशीराम केवट, रामकुमार घोष, करन सिंह घोष, बाबूलाल घोष, भइयन घोष, प्रमोद घोष, मुन्नी पाल सहित कई किसान मौजूद रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष शिवमोहन गिरी ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है।

