टीकमगढ़। नगर टीकमगढ़ के पुराने पोस्ट ऑफिस चौराहे के समीप निवासरत प्राकृतिक चिकित्सक डॉक्टर कैलाश चंद्र अग्रवाल ने गौवंश की रक्षा-सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है जिन्होंने प्रेस के माध्यम से शासन जिला प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर विचरते गौवंश के लिए उनकी रक्षा- सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं उनके खाने-पीने की समुचित व्यवस्थाऐं कराईं जाएं एवं संचालित गौशालाओं में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं जाएं डॉक्टर कैलाश चंद्र अग्रवाल ने कहा है कि गौवंश हादसों का शिकार हो रहा है सड़कों पर वाहनों से आए दिन कई हादसे होते हैं जिसमें गायों-बछडों की मौत हो रही है और पॉलिथीन खाकर गौवंश बीमार होकर तड़प-तड़प कर मर जाता है इन हालातो में अति आवश्यक ठोस कदम उठाने की मांग को लेकर समाज सेवी डॉक्टर कैलाश चंद्र अग्रवाल ने शासन जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इस और ठोस निर्णय लेकर गौवंश की रक्षा-सुरक्षा को सुरक्षित किया जाए।