टीकमगढ़। कांग्रेस के सक्रिय एवं लग्नशील युवा नेता पार्थ सिंह जू देव युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हुए हैं जहां ऑनलाइन चुनावी प्रक्रिया में पार्थ सिंह जू देव प्रथम स्थान पर आए हैं जो युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष चुने गए हैं अब युवक कांग्रेस की जिले की जिम्मेवारी कुंवर पार्थ सिंह जू देव को मिली है। प्रेस से चर्चा के दौरान पार्थ सिंह जू देव ने बताया कि मैं प्रथम स्थान पर निर्वाचित हुआ हूं और और मुझे जो जिम्मेवारी मिली है उसे में सदैव पार्टी की रीति-नीति के अनुसार वखूबी पूर्णता निभाने का प्रयास करूंगा। उल्लेखनीय है कि पार्थ सिंह जू देव किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह जू देव के सुपुत्र हैं जो युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं।

