टीकमगढ़। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार नागरिकों को आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से टीकमगढ़ जिले में डायल-112 में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों एवं पायलटों को दो दिवसीय सीपीआर कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन एवं बीएलएस बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण का समापन दिनांक 8 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने प्रशिक्षणार्थियों से फीडबैक प्राप्त किया एवं डायल-112 की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि —
> “आपकी सेवा ही पुलिस की सच्ची देशभक्ति और जनसेवा की पहचान है। आपकी तत्परता, संवेदनशीलता और पेशेवर दक्षता से ही पुलिस की छवि बनती है। नागरिकों को संकट के समय त्वरित सहायता उपलब्ध कराना ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को आपातकालीन परिस्थितियों में लागू करते हुए पुलिसकर्मी नागरिकों के जीवन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में जहां तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध नहीं होती, वहाँ डायल-112 कर्मी जीवन रक्षक भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर एसपी मंडलोई ने सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं पायलटों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण की सामूहिक शपथ दिलाई।
दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रेडियो प्रभारी उप निरीक्षक (रेडियो) प्रफुल्ल मिश्र एवं उनकी रेडियो टीम द्वारा किया गया। प्रशिक्षण सत्र में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. योगेश यादव ने पुलिसकर्मियों को आपातकालीन जीवन रक्षक तकनीकों का व्यवहारिक एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया।
सीपीआर और बीएलएस तकनीकें ऐसी महत्वपूर्ण जीवन रक्षक प्रक्रियाएं हैं जिनका उपयोग तब किया जाता है, जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है। यह प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों की दक्षता, संवेदनशीलता और तत्परता को और अधिक सुदृढ़ करता है, जिससे वे सड़क दुर्घटनाओं या अन्य आपात स्थितियों में नागरिकों को तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान कर सकें।
इस अवसर पर डायल-112 के सभी पायलट एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के सफल आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा रेडियो टीम की सराहना की गई।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

