टीकमगढ़ । मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार न्यायोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विधिक सेवा दिवस के अवसर पर 09 नवंबर 2025 रविवार के दिन मैराथन ,बॉकथन दौड़ का आयोजन किया गया।दौड़ सर्किट हाउस से आरंभ की गई,जिसे माननीय न्यायमूर्ति डी.डी. बंसल मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ जबलपुर एवं पोर्टफोलियो न्यायमूर्ति जिला द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह दौड़ सर्किट हाउस से आरंभ होकर सिंधी धर्मशाला तिराहा, पुलिस लाइन एवं जिला अस्पताल चौराहा से होते हुए सर्किट हाउस में समाप्त हुई इस दौड़ का आयोजन आमजन को कानूनी रूप से साक्षर, जागरूक करने के लिए किया गया ताकि आमजन अपने कानूनी अधिकारों का सुगमता पूर्वक उपयोग कर सकें और आवश्यकता होने पर नि:शुल्क रूप से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सेवाएं ले सकें। मैराथन दौड़ में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती प्रवीणा व्यास, विशेष न्यायाधीश संजय कुमार गुप्ता सहित समस्त न्यायिक अधिकारी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुनीता गोयल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चंसोरिया, एल.ए. डी.सी.एस. के पदाधिकारी , पैनल अधिवक्ता, न्यायालयीन , विभागीय कर्मचारीगण, पी.एल.बी. एवं ग्रामीण स्वावलंबन समिति के कार्यकर्ता, सरोज कॉन्वेंट विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मैराथन ,बॉकथन दौड़ के पश्चात मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार मनाये जा रहे न्यायोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु पुलिस विभाग के सहयोग से पुलिस लाइन में मां की बगिया में माननीय न्यायमूर्ति डी.डी. बंसल, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय खंडपीठ जबलपुर एवं पोर्टफोलियो न्यायमूर्ति जिला द्वारा न्याय वृक्ष लगाया गया एवं पुलिस लाइन में स्थित दिशा लर्निंग केंद्र में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया गया और उन्हें यह भी बताया कि सतत प्रयास से लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होती है।

