प्रदीप गुप्ता/ नर्मदा पुरम / निर्वाचन समिति विवेकानंद घाट पर चंद्रमा 3 के सफल होने के लिए शिवालय के आचार के के मिश्रा के द्वारा भगवान नंदेश्वर महादेव शिवालय में महा रुद्राभिषेक का आयोजन 23 अगस्त को समय 5:00 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मुकेश देहारी, बबलू राजपूत, राहुल, पंडित भरत उपाध्याय, पंडित आशुतोष पारे, महेश यादव, कृपाराम पत्रकार प्रदीप गुप्ता, आकाश यादव सहित अनेक भक्तगण चंद्रयान सफल हो व विश्व का कल्याण हेतु इस अभिषेक में शामिल होंगे।