बैतुल जिले के ऐसे हजारो गांव है जहा अभी भी पक्की सडक नही बनी । विकास खण्ड चिचोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोकरा कि कहानी है। बडी दुख कहानी , रोड सुविधा 0 टोकरा पंचायत मे 5गाव है ग्राम वासीयो को हाटबजार किराना बीमार हो जाये तो आने जाने के लिये वाहन के लिये पक्की सडक नही है कच्ची सडक मे बडी मुसीबत से 4.5 व्यक्ति मिलक मोटर, साइकल को निकलना पडता है ।यहा दल दल डाबरा के नाम से जाना जाता है टोकरा से झिरियाडोह मार्ग है झिरियाडोह के 25 ,30 किसान है जिनको इस दल दल मे धसना पडता और खेती करना पडता है टोकरा पंछी देवढान मोहनपुरा इन ग्राम वासीयो बीमार हो जाये तो यहा डाबरा दल दल मे पसीना से तर बर होना पडता है बीमार व्यक्ति को लेकर जाने मे खुद बीमार हो जाये स्वास्थ्य विभाग ए एन एम Cho मेडम अन्य अधीकारी को भी मुसीबत का सामना करना पडता है ग्राम पंचायत टोकरा।इन का कहना राजकुमार पंडोले विजय बिहारे परसराम मस्तराम पहाडसिंग पंडोले ज्ञानसिंग विक्रम इरपाचे जोशीलाल मोहन कवडे संतोष उइके शंकर कवडे गुलाब निहारे । ऐसे दल दल मे बैतुल कलेक्टर महोदय जी का स्वागत है। एक बार हमारी सुद लेने आ जाये तो बडी मेहरबानी होगी ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722
