नर्मदापुरम : वैश्य समाज की बेटी ने नर्मदांचल का गौरव बढ़ाया है। रोटेरियन, समाजसेवी, कालोनाइजर, वैश्य महासम्मेलन के नर्मदापुरम इकाई के वरिष्ठ सदस्य नरेन्द्र गोयल की बेटी पलक गोयल ने यूपीएससी मुख्य परीक्षा में सफलता हासिल की है।
पलक की इस उपलब्धि पर नर्मदापुरम इकाई सहित नरेन्द्र गोयल के मित्रों, शुभचिंतकों ने उनको बधाई प्रेषित की है। वैश्य महासम्मेलन के जिला इकाई अध्यक्ष संजय शिल्पी ने कहा कि यह न सिर्फ वैश्य महासम्मेलन के लिए बल्कि संपूर्ण नर्मदांचल के लिए गौरव के क्षण हैं, हम पलक को उसके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।