टीकमगढ़ । 33वीं सेंट्रल इंडिया कराटे प्रतियोगिता दिनांक 21 – 22 जून 2025 को भोपाल में आयोजित की गई इसमें टीकमगढ़ की टीम ने भाग लिया फाइट के दौरान रोजी बानो आकांक्षा प्रजापति अक्शा खान ने गोल्ड मेडल जीता तस्मिया खान कांस्य पदक अवनी जैन कांस्य पदक इकरा बानो आकांक्षा रजक काजल रैकवार ने कांस्य पदक जीता प्रेस को यह तमाम जानकारी अंजलि भटनागर कराटे कोच द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।