टीकमगढ़ । माननीय म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा श्रीमती प्रवीणा व्यास प्रधान जिला न्यायाधीश.अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य में दिनांक 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर. भवन के सभाकक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती प्रवीणा व्यास प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य न्यायिक अधिकारी गण द्वारा योग करते हुए श्रीमती प्रवीणा व्यास प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि योग तत्वतः बहुत सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित एक आध्यात्मिक विषय है जो मन एवं शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर ध्यान देता है। यह स्वस्थ जीवन यापन की कला एवं विज्ञान है। ऐसा माना जाता है कि जब से सभ्यता शुरू हुई तभी से योग किया जा रहा है। योग हमारे शरीर, मन भावना एवं उर्जा के स्तर पर काम करता है। वर्तमान समय में अपनी व्यस्त जीवन शैली के कारण लोग मानसिक शांति पाने के लिए योग करते है। योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है, बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है योग न केवल हमारे दिमाग, मस्तिष्क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है। आज बहुत से लोग मोटापे एवं अन्य बीमारियों से ग्रस्त है, उनके लिए योग बहुत ही फायदेमंद है। उक्त कार्यक्रम के पश्चात जिला जेल में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर आयोजित किया गया जिसमें श्रीमती सुनीता गोयल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया कि जेल में योग शिविर का आयोजन कैदियों के लिए एक सकारात्मक गतिविधि है जिसका उद्देश्य उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और मानसिक शांति प्राप्त करने में मदद करता है यह शिविर कैदियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक होते हैं। उक्त कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री संजय गुप्ता, जिला न्यायाधीश श्री एन. के. गुप्ता, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री प्रणयदीप ठाकुर, श्री वरूण पुनासे, श्री कमलेश भरकुंडिया, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री प्रियंक दुवे, न्यायाधीश श्रीमती मीना शाह, श्री राकेश कुमार जाटव, श्री मुदित लटौरिया, श्रीमती जया दीक्षित, श्री पुष्पेन्द्र मोहन गर्ग, सुश्री गरिमा अलावा, श्री शुभम डहेरिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सुनीता गोयल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चंसौरिया, श्री यजुवेन्द्र वाघमारे जेल अधीक्षक श्री ए.के. शुक्ला जेलर, जिला जेल टीकमगढ़, एल.ए.डी.सी.एस. के पदाधिकारी, योगाचार्य श्री हरिशरण समाधिया जी, योग प्रशिक्षक श्री मनोज कुमार खरे न्यायिक कर्मचारीगण, विधिक सेवा कर्मचारीगण जेल कर्मचारीगण सहित जेल बंदीगण उपस्थित रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।