तीखड़ : आज़ ग्राम तीखड में संगीतमय नर्मदा कथा के चतुर्थ दिवस पर क्षेत्रीय विधायक प्रेमशंकर वर्मा, जनपद सदस्य सुनील नागले, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ब्रजकिशोर पटेल सहित कथा के आयोजक जयदीप चौधरी ने नर्मदा कथा वाचक पंडित सुनील भार्गव का सम्मान किया । इस दौरान आसपास के क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालुओं महिला पुरुष उपस्थित होकर कथा का श्रवण किया । विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने भी नर्मदा पुराण कथा के सन्दर्भ में भजन गान गया । इस दौरान दिलीप गालर, विदित रावत, हरि यादव, दिनेश मेहतो, हर्ष वर्मा, दीपक वर्मा, दिनेश लोवंशी, रामकिशोर साध, अनूप चौधरी, निखिलेश यादव आदि नर्मदा कथा में उपस्थित रहे ।