टीकमगढ़। कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय नेत्री श्रीमती किरण अहिरवार ने अन्य कांग्रेसियों एवं जतारा विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन के साथ एक ज्ञापन तहसीलदार जतारा को मध्य प्रदेश शासन के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के नाम दिया है जिसमें श्रीमती अहिरवार ने जतारा क्षेत्र में बिजली की भीषण समस्याओं का उल्लेख किया है श्रीमती अहिरवार ने कहा है कि जतारा क्षेत्र के करीब 20 ऐसे गांव हैं जहां महीनों से ट्रांसफार्मर खराब पडे़ हुए है जहां लोग बिजली के लिए परेशान हो रहे हैं। बिजली उपलब्ध न होने से ग्रामीण नल जल योजना से वंचित हो रहे हैं वहीं स्वास्थ्य केदो पर लगाए गए एटीएम बूथ भी प्रभावित हो रहे हैं। श्रीमती अहिरवार ने मध्य प्रदेश शासन पर यह आरोप भी लगाया कि अटल ज्योति योजना और मुख्यमंत्री ग्राम बिजली संबल योजना आदि का सरकार चाहे जितना गुणगान करें लेकिन धरातल पर ग्रामीणों की क्या हालत है यह तो समझ से परे है श्रीमती अहिरवार ने कहा कि ग्रामीण बिजली के लिए परेशान हो रहे हैं और सरकार ध्यान नहीं दे रही है उन्होंने प्रदेश के मुखिया से ऐसी भीषण समस्या से निजाद दिलाने की मांग की है और ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया है प्रेस को भी व्हाट्सएप के माध्यम से श्रीमती अहिरवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए तमाम यह जानकारी दी है।