- युवा सप्ताह के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कन्या शाला स्कूल टिमरनी में सम्पन हुआ। प्रतियोगिता प्रभारी सलोनी जैन मे बताया की नगर के सभी विद्यालयों की 40 छात्राओं ने हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच संपन्न हुई। छात्राओं ने आकर्षक रांगोलियां बनाई गई। निर्णायक की भूमिका मे वार्ड क्र.13 पार्षद उर्मिला गीते, वार्ड क्र 11 पार्षद मीना ताम्बूलकर,वार्ड क्र. 4 पार्षद प्रीति बंसल & वार्ड क्र 5 पार्षद रानी कनेरे उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के अगले चरण में निबंध लेखन एवं चित्रकला का आयोजन 8 जनवरी को 1 बजे से रेन वसेरा भवन में किया जाएगा। प्रतियोगिता में सम्मिलत हुए प्रतिभागियों को युवा सप्ताह के समापन पर पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विशाखा सोनपुरे, कुमुद पालीवाल, मयूर बोरसे,रूपम दोगने अमन गौर, गौरव मेहरा आदि शामिल रहे।