प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (इटारसी) राष्ट्रीय निर्णायक एवं योगाचार्य स्व. विक्रम नामदेव की स्मृति में तृतीय वर्ष राज्य स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता 7 से 8 जनवरी 2023 तक मेहरागांव में आयोजित की गई। जिसमें विजेता हरियाणा और उपविजेता भोपाल भेल रही। तृतीय पुरुस्कार RMS इटारसी और सुखतवा ने प्राप्त किया। जिसमें पुरुस्कार ज़िला वालीबॉल संघ सचिव आशुतोष तिवारी , जिला वालीबॉल अध्यक्ष भगवती चौरे , मेहरागांव सरपंच जितेंद्र पटेल, ज़िला वालीबाल संघ उपाध्यक्ष वसारत खान, उपाध्यक्ष हेमंत पटेल, योगेश नरसिम्हा, राजेश रघुवंसी, पिंटू पेगवार , सोनू पटेल, रंजीत पटेल की उपस्थित में वितरित किये गए। समस्त खिलाड़ी भगवती प्रसाद चौरे, यसवंत पटेल चंद्रशेखर चौरे विजय पटेल, विशाल पटेल, रंजीत चौरे, संदीप चौधरी, अर्चित बड़कुर, निहाल चौरे, हेमंत मनवारे, नीलू, अशोक साहू , दीपक चौरे, अभिषेक, रिकेश , सूरज, सचिन, संदीप चौरे, रिंकू पटेल, पमिल पटेल, सुमित पटेल, राहुल चौरे, अर्पित , राहुल नामदेव मित्र एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन हेमंत पटेल ने और आभार संघ के उपाध्यक्ष बशारत खान ने व्यक्त किया।