प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम /(कटंगी,बालाघाट) कटंगी, बालाघाट विधान सभाक्षेत्र के युवा नेता इंजी प्रशांत भाऊ के द्वारा क्षेत्र के चंहुमुखी विकास, शिक्षा स्थानीय मतदाताओं की समस्याओं को करीब से जानने के उदेश्य से ग्रामीण अंचलों मै जारी सदभावना पद याञा खैरलांजी विकास खण्ड के अंतर्गत भ्रमण करते हुये तिरोड़ी से लिंगापौनार
पहुंची। स्मरण रहे निंरतर जारी सदभावना पद यात्रा कटंगी खैरलांजी विघानसभा क्षेञ के करीबन 140 ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। करीबन 400 किमी की पद याञा पठार क्षेत्र के बुथ क्रमांक 1 खैरलांजी से यात्रा प्रांरभ हुई। जो विभिन्न ग्रामीण अंचलों का भ्रमण करते लिंगापौनार पहुंची। सदभावना पद याञा को भारी भरपुर जनसर्मथन मिल रहा है
*भारी जनसर्मथन,स्वागत*
युवा नेता इंजीनियर प्रशांत भाऊ के नेतृत्व में आयोजित सदभावना यात्रा को सभी वर्गों का भारी जनसर्मथन मिल रहा है। वही ग्रामीणों के द्वारा अपने अपने गांव में सदभावना पद याञा का पलक बिछाये आत्मीयता के साथ पद याञीयो का स्वागत करते हुये हौसला बढ़ा रहे है।
*लिंगापौनार पहुची यात्रा*
सदभावना पद याञा तिरोड़ी खड़पडिया सुकली सितापठौर कौसूम्बा, होकर कन्हणगांव पहुंची दुसरे दिन यह यात्रा केवलारी बिछुआ लिंगापौनार पहुची।
*सदभावना यात्रा का भव्य स्वागत*
युवा नेता इंजीनियर प्रशांत भाऊ सदभावना पद याञा के दौरान सभी लोगो से सहज मिलकर उनकी समस्याओं से रुबरु हो रहे सदभावना याञा का ग्रामीणजन जनप्रतिनिधियों द्वारा फूलों की बरसात के साथ आगवानी कर आतिशबाजी बेंडबाजों के साथ स्वागत कर रहे है।
*भाऊ ने मजदूरों की चर्चा*
क्षेत्र के युवा नेता इंजि प्रंशात भाऊ ने अपनी पदयात्रा के दौरान गन्ना काट रहे मजदूरों से सौजन्य भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा उनकी समस्याओं को सुना और उन्होंने मजदूरों को विश्वास दिलाया की जब भी कोई समस्या हो आप सम्पर्क कर सकते हैं हर संभव मदद का अश्वासन दिया।