हरदा/टिमरनी
महिला बाल विकास में ग्राम मनियाखेड़ी आंगनबाड़ी में कार्य कर रही आशा कार्यकर्ता ने आरोपी संदीप कुमार पिता ओमप्रकाश लोंगरे निवासी मन्याखेड़ी पर एफ आई आर दर्ज कराई l महिला ने आरोपी के विषय में टिमरनीथाने में एफ आई आर दर्ज कराते हुए मामला बताया कि आरोपी की बहन का महिला बाल विकास में किसी कारणवश आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के पद पर चयन ना होने के कारण उसने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को धमकी भरे मैसेज व्हाट्सएप के माध्यम से किए भयभीत महिला ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना करते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई अपराध क्रमांक 15 / 23 धारा आईपीसी 506 के अंतर्गत थाना टिमरनी में मामला मर्ज कर लिया गया है l