प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम/ आज दिनांक 12 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन, शैलेंद्र बड़ोनिया तहसीलदार, एसडीओपी पराग सैनी एवम सीएमओ नवनीत पाण्डे के नेतृत्व में नगर पालिका दल के द्वारा एनएमवी कॉलेज से मीनाक्षी चौक के बीच आनंद नगर होटल पलाश के बाजू में एवम सामने का अतिक्रमण हटाया गया। नगर पालिका के द्वारा उक्त स्थान पर सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा। नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा बताया गया की जो भी ठेले वाले टपरी वाले और दुकानदार नगर के सौंदर्यीकरण में बाधा बनेंगे, उन्हे बिना नोटिस दिए बगैर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिसके जवाबदेह वे स्वयं होगे । सभी ने अपना अपना अतिक्रमण हटा लिया जाए जिससे परेशानी से बचा जा सके।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

