प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / (इटारसी) पेगम्बर मोहम्मद की बेटी फातिमा ज़ेहरा के जन्मदिवस पर तंज़ीम इस्लाहुल मुस्लिमीन संस्था आज शुक्रवार दिनांक 13-01-2023 को बांटेगी जयस्तंभ चौक पर दोपहर 03 : 30 बजे से गाजर का हलवा। तंज़ीम संस्थापक आरिफ खान चिश्ती ने बताया कि पैगंबर साहब की बेटी बड़ी दयालु लोगो की सहायता करने वाली महिला गुज़री पैगम्बर साहब को बेटियों से बड़ा प्यार रहा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722