प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /आनंद नगर निवासी के एल दुबे परिवार द्वारा मां नर्मदा को 115 साड़ियों की चुनरी बड़ी धूमधाम से चढ़ाई गई। उपरांत नर्मदा जी की आरती की गई एवं आनंद नगर नर्मदा पुरम में घर के बाहर आम भंडारा किया गया। घर मोहल्ले परिवार में सुख शांति हेतु यह कार्य किया गया। जिसमें मोहल्ले के सभी बड़े बुजुर्ग रोशन लाल नवलानी, सुरेश मखीजा, द्वारका खत्री, शिवम तिवारी, गोपाल सराठे परिवार भी सहित उपस्थित रहे।