टीकमगढ़। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा में फार्मासिस्ट ग्रेड-02 विवेक शर्मा जो कि टीकमगढ़ नगर के ढोंगा रोड पर स्थित मंगल भवन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं जिन्हें इस संगठन में जिला सचिव बनाया गया है उनकी यह नियुक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष एसबी सिंह के द्वारा की गई है जिला सचिव बनाए जाने पर विवेक शर्मा फार्मासिस्ट को उनके इष्ट मित्रों,संबंधी जनों, परिजनों एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं एवं बधाईं दीं है। प्रेस से बातचीत के दौरान विवेक शर्मा ने बताया कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेवारी सौंपी है मैं इसे सदैव बखूबी पूरी निष्ठा और ईमानदारी एवं कर्तव्य परायणयता के साथ निभाने का प्रयास करूंगा विवेक शर्मा ने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारी के प्रति आभार जताया है।