बैतूल। शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में प्रभारी प्राचार्य डॉ.बबीता राय के संरक्षण में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के प्रभारी सहायक प्राध्यापक शंकर सतनकर द्वारा सिक्योरिटी मार्केट में रोजगार के अवसर विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में सेबी से जितेंद्र धुंडे शामिल हुए। श्री धुड़े द्वारा बच्चों को सिक्योरिटी मार्केट में विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स एवं रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता द्वारा म्युचुअल फंड, एसआईपी, एनएससी एवं निवेश के संबंध में जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं द्वारा भी उत्सुकता वश मुख्य वक्ता से प्रश्न पूछे गए एवं उनके द्वारा उनके जवाब संतोषजनक रूप से दिए गए। इस सेमिनार में लगभग डेढ़ सौ से अधिक बच्चे शामिल हुए एवं इस कैरियर गाइडेंस का लाभ उठाया। इस सेमिनार में संपूर्ण महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।