टीकमगढ़। रविवार दिनांक 05.01.2025 को बड़े उत्साह से मनाया नव वर्ष पुलिस पेंशनर्स संघ टीकमगढ़ ने सभी ने मिलकर खाया खाना और गले लगा कर एक दूसरे को दी बधाइयां प्रस्तुत किये पुराने नगमे बुंदेली गीत और चुटकुले,टीकमगढ़ पुलिस पेंशनर्स संघ टीकमगढ़ के सभी साथियों ने शहर से बाहर आरसी समारी के हरे भरे खेत मैं नव वर्ष मनाया इस दौरान मोहम्मद रफी,मुकेश, किशोर कुमार साहब के गाए हुए नगमे बड़ी मधुर आवाज में सुनाए तो किसी ने नृत्य करते बुंदेली गीत प्रस्तुत किये किसी ने शानदार चुटकुले और शायरी पेश कर एक दूसरे का मनोरंजन किया और एक साथ खाना खाकर गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दीं तथा पेंशनरों के हित में हमेशा कार्य करने के लिए तैयार रहने का वचन दिया प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार द्वारा वीडियो कॉल कर सभी को संबोधित कर बधाइयां देकर खुशी जाहिर की बुंदेलखंड क्षेत्र प्रांतीय उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ खलील मोहम्मद खान ने बताया की नव वर्ष के आगमन पर सभी खुशहाल रहें इसी उपलक्ष्य में टीकमगढ़ पुलिस पेंशनर्स ने प्रोग्राम आयोजित किया जिसमें काफी तादाद में पुलिस पेंशनर उपस्थित हुए सेवानिवृत होकर पहली बार पुलिस पेंशनर्स संघ में शामिल हुए श्री नंदकिशोर खरे का पुष्प गुच्छ देकर हार्दिक स्वागत किया गया | शहर में अमन चैन कायम रखने अपराधों की रोकथाम करने पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई साहब व उनकी टीम की तारीफ की पुलिस पेंशनर्स ने पूर्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मांग की थी कि हम सब पुलिस की सेवा करते-करते सेवानिवृत हुए हैं पूरा सर्विस कॉल जीवन पुलिस डिपार्टमेंट की सेवा करते-करते निकाला है वही साथी हैं इसलिए एक दूसरे से वार्तालाप मनोरंजन व खुशमय जीवन बनाने के लिए अपने पुलिस परिवार के साथ जुड़ा रहना नितांत आवश्यक है इसलिए एक पेंशनर हॉल हो जिसमें बैठने उठने की व्यवस्था हो इस तरह का एक आवेदन शीघ्र पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष पेश किया जाएगा इस प्रोग्राम में खलील मोहम्मद खान संभागीय अध्यक्ष सुरेश कुमार दोंदेरिया संयुक्त मोर्चा संयोजक उमाशंकर चतुर्वेदी बी डी कड़ा गोविंद दास अहिरवार रामचरण समारी धनीराम सेन संतोष सिंह रामकृष्ण यादव इंदर सिंह करुणा सिंधु मोहन कुशवाहा राकेश उपाध्याय सोहनलाल पाल गोकुल यादव गजराज सिंह भागीरथ विश्वकर्मा देवेंद्र सिंह उमाशंकर लिटोरिया इलियास खान पुरुषोत्तम चतुर्वेदी नंदकिशोर खरे किशोरी लाल इनाम मोहम्मद मुख्तियार अली हरी राम गंगेले आदित्य तिवारी सहित काफी पेंशनर उपस्थित थे।