टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने नशा मुक्ति को लेकर जन अपील की है उन्होंने कहा है कि नशा एक सामाजिक बुराई है जो समाज और परिवार को अंधेरे में धकेलता है नशा मुक्ति को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने जनता जनार्दन से अपील की है कि नशे से दूर रहें और नशे में कोई काम ना करें अधिकतर नशे में ही लोग अपराधिक काम कर बैठते हैं जो उनके जीवन को भी बर्बाद कर देता है पुलिस अधीक्षक ने जिले वासियों से कहा है कि नशे से अपने समाज और परिवार को दूर रखें और नशा मुक्ति को लेकर एक दूसरे का सहयोग कर नशा न करने की शपथ लें वहीं पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपनी क्षमता से अधिक कोई काम ना करें क्योंकि जब क्षमता कम हो और काम अधिक हो तो व्यक्ति डिप्रेशन में आ जाता है और उसके बाद उसे नशे की लत भी लगती है जो जीवन के लिए खराब होता है पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि नशे से दूर रहें स्वस्थ्य समाज और स्वस्थ्य परिवार बनाने का प्रयास करें।