टीकमगढ़। केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री एवं टीकमग़ संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ वीरेन्द्र कुमार ने आज तहसील जतारा की ग्राम पंचायत हरपुरा में सांसद उत्सव धाम का लोकार्पण कया। केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने हरपुरा ग्राम में 10 लाख रूपये की की लागत सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से निर्मित सांसद उत्सव भवन का गांव के बुजुर्ग के हाथों विधि-विधान से पूजन कर लोकार्पण किया। इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री डाॅ. कुमार ने ग्राम बैरवार तथा बन्ने बुजुर्ग में भी प्रति 10 लाख रूपये की लागत की सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से निर्मित सांसद उत्सव भवन का विधि-विधान से पूजन कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ. कुमार ने कन्या पूजन कर किया। तत्पष्चात उन्होंने कहा कि गांव में ही उत्सव भवन के निर्माण हो जाने से ग्रामीणजनों को शादी-विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजनों में सहूलियत होगी। इस दौरान डाॅ. कुमार ने ग्रामीणजनों की समस्याओं को सुना तथा निराकरण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये। तत्पष्चात कन्द्रीय मंत्री डाॅ. कुमार ने ग्राम बैरवार में उपस्थित ग्रामीणजनों को नषा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नषा करने से स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक हानि भी होती है, जिससे पूरे परिवार के साथ ही समाज की उन्नति का मार्ग भी अवरूद्ध होता है। अतः हमें नषे को त्याग कर उत्तम जीवनषैली को अपनाना है और समाज, प्रदेष तथा देष को नषे से मुक्त कराना है। इस अवसर पर श्री विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि श्री अनुराग वर्मा, अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीयजन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।