नर्मदापुरम / शहर के मध्य हलवाई चौक या यू कहो कि हर मुख्य सड़क पर दुकानदारों ने अपनी दुकान का सामान रख लिया है और दुकान के सामने दो पहिया वाहन भी खड़े हो जाते हैं जिसकी वजह से बार-बार जाम लग जाता है। यही आलम सराफा चौक से एकता चौक वाली रोड का है जहां पर दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन रोड पर खड़े रहते हैं। नगर पालिका द्वारा पूर्व में अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की गई थी लेकिन इसके बाद अपना दुकानदार अपना सामान रोड पर रखने लगे।