प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम / रसूलिया में चल रही भागवत कथा के आज सातवे दिवस में आज सुदामा जी का चरित्र सुनाया गया। साथ में भगवान के स्वधाम गमन का प्रसंग सुनाया गया। कथा के माध्यम से ये बताया गया की संसार में भगवान भी आतें है तो उन्हें एक दिन ये संसार छोड़कर जाना पढ़ता है सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी का लाभ लिया व कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।